Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

CDSrawat@Twitter

राष्‍ट्रपति, उपराष्‍ट्रपति, प्रधानमंत्री और रक्षा मंंत्री ने प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष, जनरल बिपिन रावत की मृत्‍यु पर दुख व्‍यक्‍त किया है। जनरल रावत की आज हेलिकॉप्‍टर दुर्घटना में मृत्‍यु हो गई।  

राष्‍ट्रपति राम नाथ कोविन्‍द ने एक ट्वीट में कहा कि जनरल रावत और उनकी पत्‍नी की असमय मृत्‍यु से उन्‍हें काफी दुख पहुंचा है। उन्‍होंने कहा कि राष्‍ट्र ने अपने वीर सपूतों में से एक को आज खो दिया है। मातृभूमि की चार दशक की अपनी सेवा के दौरान उन्‍होंने अद्वितीय शौर्य का प्रदर्शन किया।

उपराष्‍ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने जनरल बिपिन रावत की मृत्‍यु पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है। श्री नायडू ने ट्वीट संदेश में कहा कि उन्‍हें प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल रावत, उनकी पत्‍नी मधुलिका रावत और सशस्‍त्र बलों के वरिष्‍ठ अधिकारियों की हेलिकॉप्‍टर दुर्घटना में हुई हृदयविदारक मृत्‍यु पर गहरा धक्‍का लगा है। श्री नायडू ने कहा की जनरल रावत ने देश की रक्षा क्षमता को मजबूत बनाने और राष्‍ट्रीय सुरक्षा को सशक्‍त करने में महत्‍वपूर्ण योगदान दिया।

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने ट्वीट संदेश में कहा है कि जनरल रावत एक अद्वितीय सैनिक और सच्‍चे देशभक्‍त थे जिन्‍होंने सशस्‍त्र बलों और सुरक्षा उपकरणों के आधुनिकीकरण के क्षेत्र में उल्‍लेखनीय काम किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश जनरल बिपिन रावत की बहुमूल्‍य सेवाओं को कभी नहीं भूलेगा।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जनरल बिपिन रावत की मृत्‍यु पर गहरा शोक व्‍यक्‍त किया है। श्री सिंह ने एक संदेश में कहा कि हेलिकॉप्‍टर दुर्घटना में प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष जनरल रावत की असमय मृत्‍यु अत्‍यंत दुर्भाग्‍यपूर्ण है और यह देश तथा सशस्‍त्र बलों के लिए अपूर्णीय क्षति है। 

प्रमुख रक्षा अध्‍यक्ष – सी डी एस जनरल विपिन रावत औऱ 13 अन्य को ले जा रहा भारतीय वायु सेना का हेलिकॉप्टर एमआई-17 वी-5 तमिलनाडु के नीलगिरी जिले में कुन्नूर के निकट घने जंगल में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। चालक दल के अलावा सी डी एस का स्‍टॉफ और परिवार के सदस्‍य भी हेलिकॉप्‍टर में सवार थे।

यात्रियों में रक्षा पत्‍नी कल्‍याण संघ की अध्‍यक्ष मधुलिका रावत, सीडीएस के मिलिट्री सलाहकार ब्रिगेडियर एल एस लिड्डर, सीडीएस के एसओ लेफ्टिनेंट कर्नल हरजिंदर सिंह और पांच पीएसओ शामिल हैं। हेलिकॉप्‍टर सुलुर एयरबेस की ओर जा रहा था। ग्‍यारह शवों के पहचान की आधिकारिक पुष्टि अभी की जानी है। दुर्घटना स्‍थल से 11 शवों को निकाल लिया गया है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह हेलिकॉप्‍टर दुर्घटना के बारे में कल संसद में बयान दे सकते हैं। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने वायु सेना प्रमुख चीफ मार्शल विवेक राम चौधरी से दुर्घटना स्‍थल पर जाने को कहा है।

इस बीच, रक्षा मंत्रालय में वरिष्‍ठ अधिकारियों की एक बैठक हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने प्रधानमंत्री को दुर्घटना के बारे में जानकारी दे दी है। रक्षा मंत्री नई दिल्‍ली में सी डी एस के निवास पर भी गये। दुर्घटना के कारण का पता लगाने के लिए जांच के आदेश दिए गये हैं।

तमिलनाडु के वन मंत्री के. रामचन्‍द्रन ने बताया कि वे इस घटना के बारे में स्‍पष्‍ट सूचना नहीं दे सकते, क्‍योंकि राहत और बचाव कार्य जारी हैं। उनके अनुसार हेलिकॉप्‍टर पर सवार तीन व्‍यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं और उन्‍हें अस्‍पताल में भर्ती कराया गया है। तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एम. के. स्‍टालिन आज कोयम्‍बतूर पहुंचेंगे।

Click to listen highlighted text!