इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने 22 लाख रुपए से ज्यादा की रिश्वतखोरी के मामले में सेना के लेफ्टिनेंट कर्नल और सूबेदार मेजर समेत चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया किएमईएस, अंबाला छावनी (हरियाणा) के बैरक स्टोर अधिकारी लेफ्टिनेंट कर्नल राहुल पवार, सूबेदार मेजर प्रदीप कुमार , ठेकेदारों दिनेश कुमार और प्रीतपाल को रिश्वत का लेन-देन करते हुए गिरफ्तार किया है।रिश्वत का भुगतान यह सुनिश्चित करने के लिए किया गया था कि अम्बाला कैंट से अधिकांश टेंडर/ निविदाएं उक्त ठेकेदारों को दिए जाएं।सीबीआई ने जाल बिछाया और 22.48 लाख रुपए के लेन-देन के दौरान लेफ्टिनेंट कर्नल, सूबेदार मेजर और रिश्वत देने वाले दोनों ठेकेदारों को पकड़ा। सीबीआई द्वारा अंबाला, कुरुक्षेत्र में आरोपियों के परिसरों की तलाशी ली गई, जिसमें भारी मात्रा में नकदी और आपत्तिजनक दस्तावेज बरामद हुए हैं।
सीबीआई के अनुसार लेफ्टिनेंट कर्नल राहुल पवार के परिसर से 32 लाख 50 हजार रुपए और ठेकेदारों के यहां से 16 लाख रुपए बरामद हुए हैं।