Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

इंद्र वशिष्ठ
सीबीआई ने दिल्ली पुलिस के एसीपी बृज पाल  के खिलाफ 15 लाख रुपए रिश्वत मांगने का मामला दर्ज किया है। इस मामले में एएसआई दुष्यंत गौतम को सात लाख 89 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया गया है।सीबीआई प्रवक्ता ने बताया कि एक शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस के  नारकोटिक्स विभाग में तैनात एसीपी बृज पाल और अन्य पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।आरोप है कि शिकायतकर्ता की पत्नी को भलस्वा थाने में दर्ज नारकोटिक्स के मामले राहत देने की एवज में एसीपी बृज पाल ने एएसआई के माध्यम से पंद्रह लाख रुपए रिश्वत मांगी।सीबीआई ने जाल बिछाया और शिकायतकर्ता से 7लाख 89 हजार रुपए रिश्वत लेते हुए एएसआई दुष्यंत गौतम को गिरफ्तार कर लिया।दिल्ली और फरीदाबाद स्थित आरोपी के परिसरों में तलाशी ली गई। इस मामले में जांच जारी है।एएसआई को दिल्ली की नामित अदालत के समक्ष  पेश किया गया।

सीबीआई ने एमसीडी के जेई को पकड़ा
इंद्र वशिष्ठ

सीबीआई ने दिल्ली नगर निगम के एक जूनियर इंजीनियर को रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। यह इंजीनियर चालीस हजार रुपए प्रति लेंटर रिश्वत ले रहा था।सीबीआई प्रवक्ता आर सी जोशी ने बताया कि दिल्ली नगर निगम के बिल्डिंग विभाग के पटपड़गंज कार्यालय में तैनात जूनियर इंजीनियर अजय कुमार ने शिकायतकर्ता से पांच लेंटर/छत के लिए चालीस हजार रुपए प्रति लेंटर के हिसाब से रिश्वत मांगी थी।
सीबीआई ने मामला दर्ज कर जाल बिछाया और जूनियर इंजीनियर अजय कुमार को चालीस हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया।
सीबीआई को जूनियर इंजीनियर अजय कुमार के परिसर की तलाशी में साढ़े चौदह लाख रुपए नकद और कुछ महत्त्वपूर्ण दस्तावेज भी मिले हैं।
सीबीआई ने एक अन्य मामले में पानीपत (हरियाणा) के रीजनल प्रोविडेंट फंड कमिश्नर अमित नैन को पचास हजार रुपए रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है।

Click to listen highlighted text!