Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz
Image

सुधीर कुमार

केंद्रीय अन्‍वेषण ब्यूरो-सीबीआई CBI ने आज दिल्ली आबकारी नीति मामले में राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के आवास सहित कई स्थानों पर छापे मारे हैं।

सीबीआई ने मामले की जांच के सिलसिले में प्राथमिकी दर्ज की है। दिल्ली के उपराज्यपाल वी के सक्सेना ने नियमों के कथित उल्लंघन और नीति में प्रक्रिया संबंधी खामियों को लेकर सीबीआई जांच की सिफारिश की थी।

श्री सिसोदिया ने कहा है कि वे जांच में पूरा सहयोग करेंगे ताकि सच्‍चाई सामने आ सके। उन्‍होंने कहा कि उनके खिलाफ कई मामले दर्ज किए गए हैं, लेकिन उनमें कुछ नहीं निकला।

भारतीय जनता पार्टी के वरिष्‍ठ नेता और केन्‍द्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा कि यह ध्‍यान देने की बात है कि कैसे एक भ्रष्‍ट व्‍यक्ति अपने आपको बेकसूर साबित करने की कोशिश करता है, जो भ्रष्‍ट है वह भ्रष्‍ट ही रहेगा। श्री ठाकुर ने कहा कि आम आदमी पार्टी पर यह कोई पहला मामला नहीं है। उन्‍होंने कहा कि दिल्‍ली में शराब की दुकानों में बड़ा भ्रष्‍टाचार हुआ है। उन्‍होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल लोगों को मूर्ख न समझें। श्री ठाकुर ने कहा कि दिल्‍ली के मुख्‍यमंत्री ने सत्‍येन्‍द्र जैन के जेल जाने के बावजूद भी उन्‍हें पद से नहीं हटाया। उन्‍होंने कहा कि अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया का असली चेहरा लोगों के सामने आ गया।

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया के घर करीब पांच घंटे से सीबीआई की छापेमारी जारी है. सीबीआई रेड के विरोध में आप कार्यकर्ता सड़क पर उतर आए हैं. सिसोदिया के घर के बाहर प्रदर्शन हो रहा है. कुछ कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया है. सीबीआई टीम ने 21 जगहों पर छापा मारा है. दिल्ली समेत 7 राज्यों में छापेमारी हुई. नई आबकारी नीति से जुड़ा मामला है.

Click to listen highlighted text!