Last Updated on December 31, 2024 11:19 pm by INDIAN AWAAZ

AMN / लखनऊ
समाजवादी पार्टी (सपा) प्रमुख अखिलेश यादव ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) पर पिछले महीने संभल में जानबूझकर हिंसा कराने का आरोप लगाते हुए मंगलवार को उसे ‘षड्यंत्रकारी’ पार्टी करार दिया। अखिलेश यादव ने पार्टी मुख्यालय में कार्यकर्ताओं को सम्बोधित करते हुए कहा, ”भाजपा सरकार और इसके मुख्यमंत्री का कोई विजन नहीं है। बीजेपी लोकतांत्रिक व्यवस्था को नष्ट कर रही है। सत्ता का दुरुपयोग करती है। अपने राजनीतिक स्वार्थ के लिए प्रशासन का इस्तेमाल करती है।”
उन्होंने कहा, ”संभल की घटना बीजेपी सरकार ने जानबूझकर करायी है। संभल में प्रशासन ने निर्दोष लोगों की जान ले ली। प्रशासन और अधिकारी दबाव में काम कर रहे है।” संभल में पिछले महीने 24 नवंबर को शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हुई हिंसा में चार लोगों की मौत हो गयी थी तथा अनेक अन्य घायल हो गये थे। इस मामले में संभल से सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क पर लोगों को हिंसा के लिये उकसाने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया है। बर्क के खिलाफ बिजली चोरी का मुकदमा भी दर्ज किया गया है।
यादव ने आरोप लगाया, ”बीजेपी सरकार फर्जी खबरों को बढ़ावा देती है। अपने राजनीतिक लाभ के लिए दूसरों की छवि खराब करने का अभियान चलाती है। भाजपा बहुत षडयंत्रकारी पार्टी है। यह किसी की सगी नहीं है। इस की हर रणनीति चालाकी भरी रहती है, मौका मिलते ही अपना रंग दिखाती है।” उन्होंने कहा, ”बीजेपी नकारात्मक राजनीति करती है। विपक्षी नेताओं की छवि खराब करने के लिए साजिश और षड्यंत्र रचती है।”
