Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN / PATNA

वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने सोमवार को बिहार का बजट 2025 पेश किया. इस बजट में महिलाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है और उनके लिए कई घोषणायें भी की गई है. बिहार राज्य पथ परिवहन निगम की नौकरियों में महिलाओं को 33 फीसदी रिजर्वेशन मिलेगा.

देश में सबसे ज्यादा महिला सिपाही बिहार में हैं, उनकी पोस्टिंग घर के पास करने की व्यवस्था कराई जाएगी. इसके साथ ही चुनावी वर्ष युवकों को आकर्षित करने के लिए रोजगार बजट पेश करने का भी प्रयास किया है. इसको लेकर बिहार के लोगों के लिए सौगातों की बौछार कर दी गई है.

बिहार के 21 कृषि उत्पादन बाजार प्रांगण के आधुनिकीकरण और विकास के लिए कुल 1289 रुपये आवंटित किए गए हैं. यह बजट पिछले बजट से बड़ा भी है. इस वर्ष के बजट का आकार 3 लाख करोड़ के पार कर गया है. नीतीश सरकार ने वर्ष 2024-25 में 2,78,725.72 लाख करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया था.

गृह विभाग के बजट में वृद्धि

गृह विभाग के बजट में करीब डेढ़ हजार करोड़ की बंपर वृद्धि की गई है। वित्तीय वर्ष 2024-25 में गृह विभाग का बजट 16 हजार 323 करोड़ रुपये था जिसे वर्ष 2025-26 में बढ़ाकर 17 हजार 831 करोड़ रुपये कर दिया गया है। यह बिहार के कुल बजट का 5.63 प्रतिशत है।

गृह विभाग की योजनाओं को पूरा करने के लिए स्कीम मद में भी करीब 380 करोड़ रुपये अधिक मिले है। पहले स्कीम मद में करीब 855 करोड़ का बजट था जो अब बढ़कर 1233 करोड़ कर दिया गया है। यह राशि बेहतर पुलिसिंग, आधुनिक तकनीक, आधारभूत संरचना और पुलिसकर्मियों के कल्याण पर खर्च किए जाएंगे।
बिहार पुलिस में करीब 30 हजार महिला पुलिसकर्मी हैं। महिला पुलिसकर्मियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए उनके आवासन की विशेष व्यवस्था इस बजट में की गई है। महिला सिपाहियों के रहने के लिए राज्य सरकार किराये पर मकान लेगी। यह आवास थानों के आसपास लिए जाएंगे जहां महिला सिपाहियों के आवासन की व्यवस्था की जाएगी।

बिहार बजट की प्रमुख घोषणाएं
पूर्णिया एयरपोर्ट से तीन महीने में उड़ेगा हवाई जहाज.
राजगीर में सुल्तानगंज और रक्सौल में ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट बनेगा
वाल्मिकीनगर, मुंगेर, सहरसा, और मुजफ्फरपुर में छोटे हवाई जहाजों के लिए फ्लाइट सेवा शुरू की जाएगी.
बेगूसराय में कैंसर अस्पताल बनेगा
358 प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे.
बड़े अनुमंडलों में रेफरल अस्पताल का निर्माण होगा.
108 नगर चिकित्सा सुविधा केंद्र खुलेंगे.
सभी प्रमंडालों में कैंसर अस्पताल खुलेंगे.
कामकाजी महिलाओं के लिए छात्रावास
प्रमुख शहरों में पिंक बस चलेंगे,
इसमें चालक और कंडक्टर महिला होंगी.
होम स्टे योजना को बढ़ावा दिया जायेगा.
महिला गाइड बहाल होंगी.
358 प्रखंडों में डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे.
बड़े अनुमंडलों में रेफरल अस्पताल का निर्माण होगा.
108 नगर चिकित्सा सुविधा केंद्र खुलेंगे.
सभी प्रमंडालों में कैंसर अस्पताल खुलेंगे.
बेगूसराय में कैंसर अस्पताल बनेगा.

Click to listen highlighted text!