Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz
jagran

Bihar उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव सोमवार को पिता बन गए। दिल्ली के एक निजी अस्पताल में उनकी पत्नी राजश्री ने पुत्री को जन्म दिया है।
वहीं, राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद दादा बन गए हैं और पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी दादी। लालू परिवार के घर लंबी अवधि के बाद खुशी आयी है।

तेजस्वी यादव ने अपनी बेटी को गोद में लेकर एक तस्वीर ट्वि‍टर पर डालते हुए लिखा कि ईश्वर ने आनंदित होकर पुत्री रत्न के रूप में उपहार भेजा है।

इन नेताओं ने तेजस्‍वी यादव को दी बधाई
तेजस्वी यादव के पिता बनने पर उनके लिए बधाइयों का तांता लग गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने उन्हें अपनी तरफ से शुभकामना दी।

Image

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि पवित्र नवरात्र के दिनों में माता रानी के इस आशीर्वाद के लिए आपको एवं आपके पूरे परिवार को बहुत-बहुत बधाई। बिटिया रानी को खूब सारा दुलार।

भाजपा के पटना कार्यालय में आयोज‍ित हुआ अभिनंदन समारोह, बिहार सरकार पर जमकर बरसे पार्टी के द‍िग्गज नेता

जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने भी तेजस्वी यादव को पिता बनने पर अपनी बधाई दी।

विधानसभा में प्रश्नकाल के दौरान राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि सदन में वह सूचना देते हैं कि तेजस्वी यादव पिता बन गए हैं। विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी ने आसन से ही उन्हें बधाई दी।

मीसा भारती अस्‍पताल में थीं मौजूद
लालू परिवार में तेजस्वी यादव के पिता बनने पर खुशी का माहौल है। तेजस्वी की बहन मीसा भारती भी उस अस्पताल में मौजूद थीं जहां लालू प्रसाद की पोती का जन्म हुआ है।

तेजस्वी की सिंगापुर में रहने वाली बहन रोहिणी आचार्य ने ट्वीट कर लिखा-आज किलकारी गूंजी है मेरे घर आंगन में, खुशियों का ऐसा तोहफा दिया है ईश्वर ने।

बनकर नन्हीं सी परी मेरे घर मेहमान आयी है, खुशियों का सौगात लायी है। दादा-दादी बनने की खुशी मे मम्मी-पापा के चेहरे पर मुस्कान लायी है। लालू प्रसाद की छोटी पुत्री राजलक्ष्मी के जन्म के 33 वर्षों बाद परिवार में पुन: बेटी हुई है।

Click to listen highlighted text!