Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

नई दिल्ली, 29 मई 2025:
भारत सरकार ने पारंपरिक चिकित्सा और समग्र स्वास्थ्य सेवाओं को वैश्विक मंच पर प्रमुखता दिलाने की दिशा में एक ऐतिहासिक कदम उठाते हुए ‘आयुष निवेश सारथी’ डिजिटल पोर्टल लॉन्च किया है। यह घोषणा वाणिज्य भवन, नई दिल्ली में आयोजित आयुष स्टेकहोल्डर/इंडस्ट्री इंटरेक्शन मीट के दौरान की गई।

इस पोर्टल का संयुक्त रूप से उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री श्री पीयूष गोयल और आयुष राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) श्री प्रतापराव जाधव ने किया। इस अवसर पर आयुष मंत्रालय के सचिव वैद्य राजेश कोटेचा और डीपीआईआईटी सचिव श्री अमरदीप सिंह भाटिया, सहित कई वरिष्ठ अधिकारी और उद्योग जगत के प्रमुख प्रतिनिधि भी उपस्थित रहे।


पोर्टल की विशेषताएं:

  • 100% एफडीआई की अनुमति: स्वचालित मार्ग से पूर्ण विदेशी निवेश की सुविधा।
  • एकीकृत डिजिटल मंच: नीति, प्रोत्साहन योजनाएं, निवेश परियोजनाएं और तत्काल मार्गदर्शन एक ही स्थान पर।
  • 17% वार्षिक वृद्धि दर: 2014 से 2020 के बीच आयुष क्षेत्र में तीव्र विकास।
  • 8,000 से अधिक औषधीय पौधों की प्रजातियां: भारत में पारंपरिक औषधीय संपदा का विशाल भंडार।

क्या बोले मंत्रीगण?

श्री पीयूष गोयल ने कहा:

“आयुष निवेश सारथी भारत की निवेश-अनुकूल नीति और समृद्ध आयुर्वेदिक विरासत का प्रतीक है। यह पोर्टल वैश्विक निवेशकों के लिए अवसरों का डिजिटल प्रवेशद्वार बनेगा।”

श्री प्रतापराव जाधव ने कहा:

“यह सिर्फ एक पोर्टल नहीं, बल्कि परिवर्तन का माध्यम है। यह भारत की पारंपरिक चिकित्सा को वैश्विक मंच पर ले जाने का सशक्त साधन बनेगा।”


वैश्विक स्वास्थ्य और अर्थव्यवस्था को देगा नया आयाम

भारत का यूएसडी 13 बिलियन का मेडिकल वैल्यू ट्रैवल उद्योग वैश्विक स्तर पर आयुष सेवाओं को अग्रणी बना रहा है। सरकार का लक्ष्य है कि आयुष को जनस्वास्थ्य नीति का मूल स्तंभ बनाते हुए, रोज़गार, नवाचार और निर्यात को प्रोत्साहित किया जाए।

Click to listen highlighted text!