Last Updated on January 30, 2026 5:25 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

भारतीय निर्यात संगठनों के महासंघ के महानिदेशक अजय सहाय ने भारत और यूरोपीय संघ के बीच हुए मुक्‍त व्‍यापार समझौते को देश के निर्यात इतिहास में एक मील का पत्‍थर बताया है। उन्‍होंने कहा कि इस समझौते के माध्‍यम से भारत ने व्‍यापार मूल्‍य के हिसाब से यूरोपीय संघ को होने वाले 99 प्रतिशत निर्यात तक अपनी पहुंच सुनिश्चित कर ली है।

श्री सहाय ने कहा कि भारत को इस समझौते से काफी लाभ होगा क्‍योंकि यूरोपीय संघ, 164 में से 144 कारोबारी गतिविधियों, व्‍यापार सेवाओं, पेशेवर सेवाओं और वित्‍तीय सेवाओं तक पहुंच प्रदान करेगा। उन्‍होंने कहा कि भारत-यूरोपीय संघ मुक्‍त व्‍यापार समझौता एक सकारात्‍मक पहल है और यह बिल्‍कुल सही समय पर हुआ है।