Last Updated on January 30, 2026 2:40 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन ने नई दिल्ली में आज भारत रत्न से सम्‍मानित सी. सुब्रमण्यम की जयंती पर उन्हें उपराष्ट्रपति एन्क्लेव में पुष्पांजलि अर्पित की। सोशल मीडिया पोस्ट में उपराष्ट्रपति ने कहा कि सी. सुब्रमण्यम ने देश की हरित क्रांति में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

उनके दूरदर्शी नेतृत्व और नीतियों ने देश के कृषि परिदृश्य को बदल दिया। इससे खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित हुई और लाखों किसानों की आजीविका मजबूत हुई। श्री राधाकृष्णन ने कहा कि राष्ट्रीय विकास में सुब्रमण्यम का अमिट योगदान पीढ़ियों को प्रेरित करता रहेगा।