Last Updated on May 29, 2024 11:19 pm by INDIAN AWAAZ

AMN/ WEB DESK

पहली जून को होने वाले अंतिम चरण के मतदान के लिए प्रधानमंत्री और भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नरेंद्र मोदी तथा कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने अपनी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए चुनाव प्रचार तेज कर दिया है। ओडिशा में श्री मोदी ने आज मयूरभंज, बालासोर और केंद्रपाड़ा लोकसभा क्षेत्रों में जनसभाएं कीं। श्री मोदी ने कहा कि देश भर में चुनाव प्रचार कल समाप्त हो जाएगा और पश्चिम बंगाल, झारखंड तथा ओडिशा में मतदाताओं में उत्साह देखने के बाद, उन्हें विश्वास है कि तीसरी बार भी केंद्र में मजबूत मोदी सरकार बनेगी।

वहीं, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बालासोर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री मोदी पर निशाना साधा और उन्हें गरीब तथा किसान विरोधी कहा। श्री खरगे ने कहा कि आई.एन.डी.आई गठबंधन केंद्र में सरकार बनाएगा और दो महीने के भीतर 30 लाख बेरोजगारों को नौकरी देगा।