Last Updated on September 1, 2023 11:16 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

सिंगापुर में राष्‍ट्रपति चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। चुनाव में 27 लाख से अधिक मतदाताओं ने वोट डालें।

सिंगापुर में पिछले एक दशक में पहली बार आयोजित हुए राष्‍ट्रपति चुनाव में बड़ी संख्‍या में लोगों ने आज मतदान किया। राष्‍ट्रपति चुनाव में तीन उम्‍मीदवार मैदान में हैं जिसमें भारतीय मूल के सिंगापुर में जन्मे पूर्व मंत्री थर्मन शनमुगरत्‍नम के अगला राष्‍ट्रपति बनने की आशा है। उनके अलावा अन्‍य उम्‍मीदवार जी.आई.सी के पूर्व मुख्य निवेश अधिकारी एनजी कोक सोंग और एन.टी.यू.सी. इनकम के पूर्व मुख्य कार्यकारी टैन किन लियान हैं।