Last Updated on April 5, 2023 3:38 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

आईपीएल क्रिकेट में आज गुवाहाटी के बरसापाडा क्रिकेट स्टेडियम में शाम साढ़े सात बजे राजस्थान रॉयल्स का मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा।

कल रात दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में गुजरात टाइटन्स ने डेल्ही कैपिटल्स को छह विकेट से हरा दिया। इंडियन प्रीमियर लीग में गुजरात टाइटन्स की यह लगातार दूसरी जीत है। 163 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए मौजूदा चैंपियन ने 18 ओवर और 1 गेंद में जीत हासिल की।

गुजरात की ओर से साई सुदर्शन ने सर्वाधिक 48 गेंद में नाबाद 62 रन बनाए। उन्होंने चार चौके और दो छक्के जड़े। इस स्पर्धा में लगातार दो जीत के साथ हार्दिक पांड्या की टीम तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई हैं।

गुजरात टाइटन्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। डेल्ही कैपिटल्स ने निर्धारित 20 ओवर में आठ विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। डेविड वार्नर ने 37 रन बनाए, जबकि अक्षर पटेल ने 36 रन बनाए।