Last Updated on October 10, 2021 10:57 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

केन्द्रीय विदयुत मंत्री आर0 के0 सिंह ने कहा है कि देश में बिजली की कोई कमी नहीं है और बेवजह भ्रम फैलाया जा रहा है। उन्‍होंने विदयुत मंत्रालय और बिजली वितरण कम्‍पनियों की एक बैठक की अध्‍यक्षता के बाद संवाददाताओं से बातचीत में कहा कि दिल्‍ली को भी जरूरत के अनुसार बिजली की आपूर्ति की जा रही है और यह आगे भी जारी रहेगी ।

श्री सिंह ने कहा कि भारतीय गैस प्राधिकरण लिमिटेड को देशभर के बिजली संयंत्रों को आवश्‍यक गैस की आपूर्ति जारी रखने के निर्देश दिये गए हैं। उन्‍होंने यह भी कहा कि न तो पहले गैस की कोई कमी थी और न भविष्‍य में ऐसी कोई आशंका है। श्री सिंह ने कहा कि मंत्रालय बिजली घरों को रोजाना की जा रही कोयले और गैस की आपूर्ति पर निगाह रखे हुए है।