AMN / भोपाल

मध्य प्रदेश के महू में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि पीएम मोदी ने कहा था कि अगर हमारी 400 सीटें आएंगी तो हम संविधान बदल देंगे। उनके इस बयान पर हम उनके सामने खड़े हुए। लोकसभा में 400 पार छोड़ो उन्हें सदन में मत्था टेककर घुसना पड़ा।

राहुल गांधी ने कहा कि जिस दिन ये संविधान खत्म हो जाएगा, उस दिन देश के गरीबों के लिए कुछ नहीं बचेगा। दलितों-आदिवासियों-पिछड़ों के लिए देश में कुछ नहीं बचेगा। इनका यही लक्ष्य है।

महापुरूष की आवाज है भारत का संविधान

उन्होंने आगे कहा कि आंबेडकर जी, महात्मा गांधी जी, भगवान बुद्ध, ज्योतिबा फूले जी और हिन्दुस्तान के जो महापुरूष है, उनकी सोच उनकी आवाज इस संविधान में है। वहीं राहुल गांधी ने कहा कि आरक्षण को 50 फीसदी से ज्यादा किया जाएगा। कांग्रेस की सरकार आने पर लोकसभा और राज्यसभा में बिल पास करवाकर 50 फीसदी की रेखा को हटाया जाएगा

संघ प्रमुख मोहन भागवत पर कड़ा प्रहार

राहुल गांधी ने संघ प्रमुख पर हमला बोलते हुए कहा कि कुछ दिन पहले आरएसएस के नेता मोहन भागवत ने कहा कि भारत को 15 अगस्त 1947 को आजादी नहीं मिली, वो झूठी आजादी थी, असली आजादी तो मोदी जी के आने के बाद मिली थी। राहुल गांधी ने कहा कि ये सीधा संविधान पर आक्रमण है।

अडानी-अंबानी पर भी बरसे

वहीं उन्होंने आगे कहा एक बात याद कीजिए और भूलिए मत जिस दिन ये संविधान खत्म हो गया, उस दिन हिन्दुस्तान के गरीब लोगों के लिए, दलितों के लिए, आदिवासियों के लिए, पिछड़ों के लिए, अल्पसंख्यकों के लिए देश में कुछ नहीं बचेगा। मोदी सरकार का लक्ष्य यही है। राहुल गांधी ने आगे कहा कि दो तीन अरबपतियों को सारे के सारे कांट्रेक्ट दे देते है। अडानी और अंबानी जैसे लोगों को भारत का पूरा का पूरा धन पकड़ाया जा रहा है। इस संविधान में कहा लिखा कि भारत का धन अडानी के हवाले कर दिया जाए। संविधान में लिखा कि हिन्दुस्तान के सारे के सारे नागरिक एक समान है।

भारत में सबसे ज्यादा “बेरोजगारी”

राहुल गांधी ने कहा कि आज 50 साल में सबसे ज्यादा बेरोजगारी भारत में है। यहां के अरबपति अरबों रुपये अपने बेटे की शादी में खर्चा कर देते हैं। कोई दस करोड़ की घड़ी पहनता है तो कोई 15 करोड़ की घड़ी पहनता है, मगर आपको अपने बच्चे की शादी करवानी हो तो कर्जा लेना पड़ता है। उन्होंने कहा एक बात भूलिए मत, जितना धन अदाणी और अंबानी के पास जाएगा, उतना कम रोजगार आपके बच्चों को मिलेगा।

जीएसटी अरबपति नहीं देते

राहुल ने कहा कि जो नोटबंदी इन्होंने की, जो जीएसटी लागू की, ये हिन्दुस्तान के गरीब लोगों को खत्म करने के औजार है। ये योजना नहीं ये हथियार है। उन्होंने कहा कि जीएसटी कौन देता है, जीएसटी अरबपति नहीं देते हैं। जीएसटी हिन्दुस्तान के गरीब लोग देते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि लाखों करोड़ों रुपये आपके जेब से निकाला जाता है।

डिग्री वालों को नौकरी नहीं, आपको कहां से मिलेगी

राहुल ने कहा कि आप अस्पताल जाओ, लाखों रुपए अरबपतियों को दो, बच्चों को कॉलेज भेजो, लाखों रुपए अरबपतियों को दो। ये सोचकर कि सर्टिफिकेट मिलेगा। मगर जो सर्टिफिकेशन आपको मिल रहा है, बिना रोजगार के वो कचरा है। ये देश की सच्चाई है। आईआईएम-आईआईटी के लोगों को रोजगार नहीं मिल रहा है। आपको कहां से मिलेगा। आपको गुलाम बनाया जा रहा है। दलितों को, पिछड़ों को, गरीब जनरल कास्ट के लोगों को एक बार फिर गुलाम बनाया जा रहा है। आप देखते जा रहे हो। आपकी लाइफ बर्बाद हो रही है। जितना धन इन अरबपतियों के हाथ में जाएगा, उतना कम रोजगार आपके बच्चों के हिस्से में जाएगा। नोटबंदी हिंदुस्तान के गरीबों को खत्म करने का औजार है।

आदिवासी राष्ट्रपति को मंदिर के भीतर जाने नहीं दिया

राहुल ने कहा कि भाजपा कहती है कि राम मंदिर के लोकार्पण के दिन सच्ची आजादी मिली, लेकिन प्रधानमंत्री ने आदिवासी राष्ट्रपति को मंदिर के भीतर जाने नहीं दिया। समारोह में कोई दलित, पिछड़ा,गरीब नहीं था। देश की पांच सौ बड़ी कंपनियों के बड़े पदों पर कोई दलित, पिछड़ा नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि हिन्दूस्तान में विचारधारा की लड़ाई चल रही है, एक तरफ कांग्रेस पार्टी जो संविधान के लिए लड़ रही है। दूसरी तरफ जो इस संविधान के खिलाफ है। वे उसे खत्म करना चाहते है।

खड़गे बोले- आरएसएस के लोगों ने अंग्रेजों की नौकरी की

सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पंडित नेहरू ने साफ किया था कि देश को संपूर्ण आजादी मिलनी चाहिए। तबसे लड़ते हुए गांधी जी के नेतृत्व में हमने आजादी हासिल की। आज जो लोग (आरएसएस) कांग्रेस को गालियां देते हैं, उन्होंने आजादी के लिए कुछ नहीं किया, सिर्फ अंग्रेजों की नौकरी की। इनका कोई योगदान देश की आजादी में नहीं था। क्या ऐसे लोगों को आप माफ करेंगे। इन लोगों को सबक सिखाना है तो एकजुट हो जाओ।