Last Updated on September 27, 2023 12:15 am by INDIAN AWAAZ
AMN
चीन के हांगचोओ में 19वें एशियाई खेलों में आज भारत ने तीसरा स्वर्ण पदक जीता। घुडसवारी की ड्रेसेज टीम स्पर्धा में सुदीप्ति हजेला, दिव्याकृति सिंह, हृदय छेदा और अनुष अग्रवाल की चौकडी ने पहला स्थान हासिल किया। भारतीय घुडसवारी टीम को ऐतिहासिक स्र्णिम कामयाबी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बधाई दी है। उधर, नौकायन में नेहा ठाकुर ने लड़कियों की आईएलसीए-4 डिंगी स्पर्धा में रजत पदक हासिल किया। पुरूषों की विंडसरफर स्पर्धा में एबदाद अली ने कांस्य पदक पर कब्जा किया। टेनिस में यूकी भांबरी और अंकिता रैना की जोडी मिक्स्ड डबल्स में पाकिस्तान की जोडी को हराकर तीसरे दौर मे पहॅुच गई है। सुमित नागल पुरूष सिंग्लस और अंकिता रैना महिला सिंगल्स के क्वार्टरफाइनल में जगह बनाने में कामयाब हुए। वॉलीबाल में पॉचवें-छठे स्थान के निर्धारण मैच में पाकिस्तान ने भारत को तीन-शून्य से हरा दिया है। स्क्वाश में महिला टीम ने पाकिस्तान और पुरूष टीम ने सिंगापुर को पराजित किया। मुक्केबाज सचिन शिवाज पुरूषों के 57 किलोग्राम वर्ग के अगले दौर में पहॅु़च गये है। निशानेबाजी में महिलाओं की पच्चीस मीटर पिस्टल स्पर्धा में मनु भाकर पहले, ईशा सिंह तीसरे और रिदम सांगवान 11वें स्थान पर हैं। जूडो में महिलाओं की 78 किलोग्राम से अधिक भारवर्ग में तुलिका मान को पराजय मिली। वुशू में पुरूषों के 60 किलोग्राम भारवर्ग के क्वार्टर फाइनल में सूर्य भानू प्रताप सिंह को कोरियाई खिलाडी ने शिक्स्त दी। पदक तालिका में भारत अब तक तीन स्वर्ण, चार रजत और सात कांस्य पदकों सहित कुल चौदह पदक जीतकर सातवें स्थान पर है।
