AMN
केन्द्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री मनसुख मांडविया ने मणिपुर के बिशनपुर जिले में मानवरहित वायुयान यानी ड्रोन के माध्यम से कोविड-19 वैक्सीन पहुंचाने के लिए नई दिल्ली स्थित निर्माण भवन से वचुर्अल माध्यम से निर्देश देकर एक नई पहल की है।
भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद आईसीएमआर की पूर्वोत्तर भारत में ड्रोन के जरिये संसाधन पहुंचाने की योजना आई-ड्रोन के तहत कोविड -19 वैक्सीन भेजने का यह परीक्षण सफल रहा। मणिपुर के बिशनपुर जिले के लोकइपात से कारांग द्वीप तक की दूरी 25 किलोमीटर है जिसे तय करने मे आमतौर एक घंटे का समय लगता है जबकि ड्रोन ने यह दूरी केवल 15 मिनट में तय की और ये दक्षिण पूर्व एशिया में अपनी तरह का पहला सफल परीक्षण रहा। आइसीएमआर के अधिकारियों ने बताया कि देश के कठिन भूभाग में वैक्सीन पहुंचाने के लिए चार जिलों की जगहों का चयन किया गया था और मणिपुर में इस परीक्षण के साथ आई-ड्रोन परियोजना की शुरूआत हो चुकी है।