Last Updated on January 18, 2026 1:41 pm by INDIAN AWAAZ

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने किया पीएम विश्वकर्मा हाट 2026 का उद्घाटन

AMN

सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम मंत्री जीतन राम मांझी ने आज नई दिल्ली में पीएम विश्वकर्मा हाट 2026 का उद्घाटन किया। इस अवसर पर मंत्री ने कारीगरों, शिल्पकारों और अन्य प्रदर्शकों से बातचीत की। उद्घाटन समारोह में सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्यम राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे और अन्य अधिकारी भी उपस्थित थे।

इस प्रदर्शनी का उद्देश्य कारीगरों को अपने हस्तशिल्प उत्पादों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय खरीदारों, हितधारकों और आम जनता के सामने प्रदर्शित करने और उनका विपणन करने के लिए एक प्रमुख मंच प्रदान करना है।

देश के सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के सौ से अधिक कारीगर इस आयोजन में भाग ले रहे हैं। यह आयोजन इस माह की 31 तारीख तक चलेगा और प्रतिदिन सुबह साढ़े बजे से रात दस बजे तक जनता के लिए खुला रहेगा।