Last Updated on: 7 June 2023 12:20 AM

AMN

केन्‍द्रीय अन्‍वेषण ब्‍यूरो- सी बी आई ने बालेश्‍वर रेलगाडी दुर्घटना की जांच का मामला दर्ज किया है। जांच एजेंसी ने इस दुर्घटना से संबंधित कटक में सरकारी रेलवे पुलिस- जी आर पी के साथ पहले से दर्ज मामले को अपने हाथ में ले लिया है। सी बी आई का एक दल आज ओडिशा के बालेश्‍वर पहुंच गया है।