Last Updated on October 16, 2022 7:16 pm by INDIAN AWAAZ

AMN
केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो – सीबीआई ने दिल्ली आबकारी नीति संबंधी कथित घोटाले में दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को कल सुबह 11 बजे पूछताछ के लिए बुलाया है। श्री सिसोदिया ने ट्वीट में कहा कि वे जांच में सहयोग करेंगे।

दिल्ली की आबकारी नीति 2021-22 के कार्यान्वयन में कथित अनियमितताओं की सीबीआई जांच की उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना की सिफारिश के बाद यह योजना जांच के दायरे में आई। श्री सिसोदिया, सीबीआई द्वारा दर्ज प्राथमिकी में नामित 15 आरोपियों में शामिल हैं। राज्य सरकार की नई शराब नीति में नियमों के कथित उल्लंघन और प्रक्रिया में खामियों के लिए यह प्राथमिकी दर्ज की गई थी।