AMN

संसद के दोनों सदनों में आज लगातार तीसरे दिन ब्रिटेन में कांग्रेस नेता राहुल गांधी की लोकतंत्र और अडाणी समूह के खिलाफ की गई टिप्पणियों के कारण सदन में हंगामा जारी रहा। लोकसभा आज सुबह बैठते ही सतारुढ़ पक्ष के सदस्यों ने राहुल गांधी से मांफी मांगने को लेकर नारे लगाए। कांग्रेस डीएमके और कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने सदन के बीचों-बीच आकर अडाणी समूह की जेपीसी जांच बैठाने की मांग की। केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा की श्री गांधी की टिप्पणियां गंभीर है और इससे संसद का अपमान हुआ है और उन्होंने कांग्रेस नेता से मांफी मांगने की मांग दोहराई। उन्होंने इस बात पर आपत्ति की कि प्रदर्शन कर रहे सदस्य तख्तियां दिखा रहे है। श्री गोयल ने कहा कि ये नियमों के विरुद्ध है और विरोध कर रहे सदस्यों को निलंबित किया जाना चाहिए। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सदन में बाधा उत्पन्न करने पर आपत्ति की और कहा यह स्थान बहस और चर्चा के लिए है और यहां जनहित के मुद्दे उठाए जा सकते है। उन्होंने विरोध कर सदस्यों से सदन को काम करने देने की बात कहीं, लेकिन उनपर इसका कोई असर नहीं हुआ। इसके बाद सदन की बैठक दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई।

राज्यसभा में भी उस समय इसी प्रकार के दृश्य दिखाई दिए जब सदन की बैठक शुरू हुई। राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने विपक्षी सदस्यों द्वारा अडाणी ग्रुप और अन्य मुद्दों पर स्थगन प्रस्ताव रखने की अनुमति नहीं दी। सत्ता और विपक्षी सदस्यों ने नारेबाजी और जवाबी नारेबाजी शुरू कर दी, इसके बाद सदन की बैठक दोपहर दो बजे तक स्थगित कर दी गई।