Last Updated on May 6, 2025 10:57 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि देश व्यापार और वाणिज्य केंद्र बनने की ओर अग्रसर है। भारत और ब्रिटेन के बीच मुक्त व्यापार समझौते की सराहना करते हुए प्रधानमंत्री ने कहा कि यह समझौता आर्थिक गतिविधियों को बढ़ावा देगा और भारतीय व्यापार तथा एमएसएमई के लिए नए अवसर सृजित करेगा।
नई दिल्ली में एक निजी टेलीविजन चैनल के सम्मेलन में प्रधानमंत्री ने कहा कि भारत ने संयुक्त अरब अमीरात, ऑस्ट्रेलिया और मॉरीशस के साथ व्यापार समझौते किए हैं।
उन्होंने कहा कि भारत दुनिया के साथ सक्रियता से जुड़ा हुआ है।
