Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz
केंद्रीय वित्त मंत्री 8 से 13 अप्रैल तक करेंगी यूके और ऑस्ट्रिया का दौरा,  वित्तीय सहयोग और द्विपक्षीय संबंधों को मिलेगा बढ़ावा

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 8 से 13 अप्रैल तक यूनाइटेड किंगडम और ऑस्ट्रिया की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगी, जहां वह मंत्री-स्तरीय द्विपक्षीय बैठकों में भाग लेंगी। यह जानकारी सोमवार को एक आधिकारिक बयान में दी गई। भारत-यूके आर्थिक और वित्तीय वार्ता के 13वें मंत्रिस्तरीय दौर में लेंगी भाग वित्त मंत्रालय के बयान के अनुसार, वित्त मंत्री भारत-यूके आर्थिक और वित्तीय वार्ता के 13वें मंत्रिस्तरीय दौर में भाग लेंगी और यूके-ऑस्ट्रिया में थिंक टैंक, निवेशकों और बिजनेस लीडर्स के साथ बातचीत करेंगी।

9 अप्रैल को लंदन में आयोजित होने वाली है 13वीं ईएफडी

भारत-यूके आर्थिक और वित्तीय वार्ता (13वीं ईएफडी) का 13वां दौर 9 अप्रैल को लंदन में आयोजित होने वाला है। इसकी सह-अध्यक्षता केंद्रीय वित्त और कॉर्पोरेट मामलों के मंत्री और यूके के चांसलर ऑफ द एक्सचेकर करेंगे।

13वां ईएफडी दोनों देशों के बीच एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मंच

मंत्रालय ने कहा, “13वां ईएफडी दोनों देशों के बीच एक महत्वपूर्ण द्विपक्षीय मंच है, जो निवेश मामलों, वित्तीय सेवाओं, वित्तीय विनियमनों, यूपीआई अंतर-संबंधों, कराधान मामलों और अवैध वित्तीय प्रवाह सहित वित्तीय सहयोग के विभिन्न पहलुओं में मंत्री स्तर, अधिकारी स्तर, कार्य समूहों और संबंधित नियामक निकायों के बीच स्पष्ट जुड़ाव के अवसर प्रदान करता है।”

प्रमुख प्राथमिकताओं में आईएफएससी जीआईएफटी सिटी, निवेश, बीमा और पेंशन क्षेत्रों, फिनटेक और डिजिटल अर्थव्यवस्था में सहयोग और किफायती और सस्टेनेबल क्लाइमेट फाइनेंस जुटाना शामिल है।

वित्त मंत्री प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों के साथ द्विपक्षीय बैठकों में भी होंगी शामिल 

13वें ईएफडी के दौरान, वित्त मंत्री सीतारमण प्रमुख गणमान्य व्यक्तियों के साथ द्विपक्षीय बैठकों में शामिल होंगी, इंवेस्टर राउंडटेबल और प्रमुख वित्तीय संस्थानों और कंपनियों के प्रमुखों के साथ अन्य बैठकों में भाग लेंगी।वित्त मंत्री इंडिया-यूके इंवेस्टर राउंडटेबल में अंतरराष्ट्रीय संगठनों के मुख्य कार्यकारी अधिकारियों (सीईओ) की उपस्थिति में मुख्य भाषण देंगी, जिसमें पेंशन फंड, बीमा कंपनियां, बैंक और वित्तीय सेवा संस्थान आदि को कवर करने वाले यूके वित्तीय इकोसिस्टम के प्रमुख प्रबंधन कर्मी शामिल होंगे।

गहन निवेश सहयोग के लिए भारत में मौजूदा और आगामी अवसरों से कराया जाएगा अवगत 

वित्त मंत्री सीतारमण, ब्रिटेन के व्यापार एवं वाणिज्य मंत्री जोनाथन रेनॉल्ड्स के साथ मिलकर लंदन शहर के साथ साझेदारी में इस राउंडटेबल की सह-मेजबानी करेंगी, जिसमें ब्रिटेन के प्रमुख पेंशन फंडों और परिसंपत्ति प्रबंधकों के टॉप सीईओ और वरिष्ठ प्रबंधन भागीदार होंगे।

आधिकारिक यात्रा के ऑस्ट्रियाई चरण के दौरान, वित्त मंत्री सीतारमण, वित्त मंत्री मार्कस मार्टरबाउर और चांसलर क्रिश्चियन स्टॉकर सहित ऑस्ट्रियाई सरकार के वरिष्ठ नेताओं के साथ द्विपक्षीय बैठकें करेंगी।

मंत्रालय के अनुसार, वित्त मंत्री सीतारमण और ऑस्ट्रिया के अर्थव्यवस्था, ऊर्जा और पर्यटन मंत्री वोल्फगैंग हैटमैन्सडॉर्फर प्रमुख ऑस्ट्रियाई सीईओ के साथ एक सत्र की सह-अध्यक्षता करेंगे, जिसमें उन्हें दोनों देशों के बीच गहन निवेश सहयोग के लिए भारत में मौजूदा और आगामी अवसरों से अवगत कराया जाएगा। (इनपुट-एजेंसी)

Click to listen highlighted text!