AMN
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि रोज़गार मेला युवाओं को सशक्त बनाने और विकसित भारत के निर्माण में उनका सक्रिय सहयोग लेने की सरकार की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उन्होंने कहा कि आज दुनिया मानती है कि भारत की दो असीम शक्तियाँ हैं, एक उसकी जनसांख्यिकी और दूसरा उसका लोकतंत्र। प्रधानमंत्री आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विभिन्न सरकारी विभागों में 51 हज़ार से ज़्यादा युवाओं को नियुक्ति पत्र वितरित करने के बाद रोज़गार मेले में बोल रहे थे।
नवनियुक्तों को बधाई देते हुए, श्री मोदी ने कहा कि सरकार की रोज़गार मेला पहल से लाखों युवा केंद्र सरकार में स्थायी नौकरियां हासिल कर चुके हैं और राष्ट्र निर्माण में अहम भूमिका निभा रहे हैं। प्रधानमंत्री ने देश में विकसित हो रहे स्टार्टअप, नवाचार और अनुसंधान के बढ़ते इको सिस्टम का भी उल्लेख किया, जो देश के युवाओं की क्षमताओं को बढ़ा रहा है।
निजी क्षेत्र में रोज़गार के नये अवसर जुटाने पर प्रकाश डालते हुए प्रधानमंत्री ने बताया कि हाल ही में रोज़गार से जुड़ी प्रोत्साहन योजना को मंज़ूरी दी गई है। उन्होंने बताया कि इस पहल के लिए सरकार ने लगभग एक लाख करोड़ रुपए आवंटित किए हैं और इससे साढे़ तीन करोड़ रोजगार सृजित करने में मदद मिलेगी।
इस उन्होंने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र भारत की बड़ी ताकतों में से है। इसमें बड़ी संख्या में नए रोज़गार सृजित हो रहे हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि विनिर्माण क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए, इस वर्ष के बजट में मिशन मैन्युफैक्चरिंग की घोषणा की गई है। श्री मोदी ने बताया कि पीएलआई योजना के तहत देशभर में 11 लाख से अधिक रोजगार का सृजन हुआ है। उन्होंने कहा कि आज देश में 11 लाख करोड़ रुपये का इलेक्ट्रॉनिक विनिर्माण हो रहा है। प्रधानमंत्री ने कहा कि देश का रक्षा उत्पादन सवा लाख करोड़ रुपए को पार कर गया है और इसके साथ ही देश रक्षा विनिर्माण में नए कीर्तिमान बना रहा है।
श्री मोदी ने अंतर्राष्ट्रीय श्रम संगठन की हाल में जारी रिपोर्ट का भी ज़िक्र किया, जिसमें कहा गया है कि पिछले एक दशक में देश भर में 90 करोड़ से ज़्यादा नागरिकों को कल्याणकारी योजनाओं के दायरे में लाया गया है। इस बात पर ज़ोर देते हुए कि आज विश्व बैंक जैसी प्रमुख वैश्विक संस्थाएँ भारत की प्रशंसा कर रही हैं, श्री मोदी ने कहा कि भारत दुनिया में सबसे ज़्यादा समानता वाले शीर्ष देशों में शामिल हो गया है।
16वां रोज़गार मेला देश भर के 47 स्थानों पर आयोजित किया गया। नए नियुक्त कर्मचारी केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों में काम करेंगे जिनमें रेल मंत्रालय, राजस्व विभाग, कार्मिक एवं लोक शिकायत एवं पेंशन मंत्रालय, गृह मंत्रालय, डाक विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, श्रम एवं रोज़गार मंत्रालय आदि शामिल हैं। देश भर में आयोजित रोज़गार मेलों के माध्यम से अब तक दस लाख से नियुक्ति पत्र जारी किए जा चुके हैं।