Last Updated on March 17, 2023 7:47 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
बैडमिंटन में भारतीय महिला डबल्स की जोड़ी ट्रीसा जॉली और गायत्री गोपीचंद ने बृहस्पतिवार को बर्मिंघम में ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप के क्वार्टर फाइनल में जगह बनाने के लिए आश्चर्यजनक जीत दर्ज की। कॉमनवेल्थ गेम्स की कांस्य पदक विजेता ट्रीसा और गायत्री ने विश्व की पूर्व नंबर एक जोड़ी युकि फुकुशिमा और सयाका हिरोता को एक रोमांचक मुकाबले में 21-14, 24-22 से हराया। विश्व की 17 नंबर की इस भारतीय जोड़़ी का मुकाबला आज चीन की जोड़ी ली वेन मी और ल्यू शुआन शुआन से होगा।
वहीं पुरुष सिंगल्स में एचएस प्रणॉय को एंथनी गिनतिंग से हार का सामना करना पड़ा। जबकि किदांबी श्रीकांत को कोदाई नाराओका ने हराया। पिछले वर्ष फाइनल में जगह बनाने वाले लक्ष्यसेन को एंडर्स एंटोनसेन ने हराया। पुरुष डबल्स में सात्विक साईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी को लियॉग वि केंग और वॉन्ग चांग से हार का सामना करना पड़ा।
