Last Updated on February 27, 2024 10:58 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट प्रतियोगिता में आज बेंगलुरु के चेन्नास्वामी स्टेडियम में रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर और गुजरात जाइंट्स के बीच मैच खेला जा रहा है। रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर ने टॉस जीतकर गुजरात जाइंट्स को बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।
महिला प्रीमियर लीग क्रिकेट में कल बेंगलुरु में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को नौ विकेट से हरा दिया। दिल्ली कैपिटल्स ने 14 ओवर 3 गेंदों में एक विकेट पर 123 रन बनाकर 120 रन के लक्ष्य को आसानी से प्राप्त किया। दिल्ली कैपिटल्स के लिए शैफाली वर्मा 43 गेंदों पर सर्वाधिक 64 रन बनाकर नाबाद रहीं, जबकि कप्तान मेग लैनिंग ने 43 गेंदों में 51 रन बनाए।
यूपी वॉरियर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 119 रन बनाए थे।
