AMN / PATNA
बिहार विधानसभा के परिसर (Bihar Assembly campus) में आज मंगलवार को जब शराब की खाली बोतलें मिलीं तो इससे शीतकालीन सत्र में सियासी पारा आसमान पर चढ़ गया है. नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने विधानसभा परिसर में शराब की खाली बोतल मिलने के मामले में नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा.उन्होंने कहा कि- “सीएम नीतीश ने हाल ही में बड़ी समीक्षा बैठक की थी.आज लोकतंत्र की मंदिर के कैंपस में शराब की खाली बोतल मिल रही है.यह साबित करता है कि पूर्ण शराबबंदी राज्य में पूरी तरह से फेल है.शपथ नौटंकी है इनका.यह केवल नौटंकी है.
सीएम नीतीश कुमार सख्त: उन्होंने विधानसभा में कहा, ”इस चीज़ को बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है. हम मुख्य सचिव और डीजीपी को इस पर कार्रवाई करने के लिए कहेंगे. अगर यहां शराब की बोतल आई है तो इसका मतलब कोई गड़बड़ कर रहा है और उसको छोड़ना नहीं चाहिए.
तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने इसको लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Chief Minister Nitish Kumar) से इस्तीफे की मांग कर दी है। उन्होंने कहा है कि सीएम के चैंबर से महज सौ मीटर की दूरी पर शराब की बोतलें कैसे मिल गई। जहां बैठे हैं, वहीं शराब की बोतलें मिल रही हैं। सीएम को खुद आकर देखना चाहिए। वरना बाद में वे कहेंगे कि हमने तो देखा ही नहीं। पानी की बोतलें होंगी। तेजस्वी ने कहा कि यहीं पर शराबबंदी का संकल्प लिया गया था। अब तो शराबबंदी का रियल पिक्चर सामने आ गया है।
राजद विधायकों के साथ घूम-घूमकर तेजस्वी ने शराब की बोतलें देखीं। उन्होंने इसके बाद सीएम नीतीश कुमार पर जमकर निशाना साधा। कहा कि विधानसभा लोकतंत्र का मंदिर है। यहां कल ही शपथ ली गई थी। सीएम ने कुछ दिन पहले ही बड़ी समीक्षा की थी, उसका परिणाम यही निकला कि विस परिसर में शराब की कई बोतलें मिलीं। यह पूरी तरह से सीएम नीतीश कुमार की विफलता है। शपथग्रहण बिल्कुल नौटंकी है। यदि प्रशासन के लोग मिले नहीं हैं तो यहां कैसे बोतलें आ गईं। आखिरकार गृह मंत्री कहां सोए हुए हैं। कहा कि जब सीएम की गाड़ी चलती है तो एक किलोमीटर दूर तक गाड़ियां रोक दी जाती हैं। लेकिन जहां वे बैठते हैं वहां 50 से 100 मीटर की दूरी में बोतलें मिलती हैं तो क्या समझा जाए। होम मिनस्टर तो सीएम खुद हैं। पुलिस भी उन्हीं के अंदर है। उन्होंने कहा कि सरकार कोई जवाब नहीं देगी। कहेगी कि यह विपक्ष की साजिश है। हम न बनावटी हैं न मिलावटी हैं। शराब माफिया के सीएम की तस्वीर भी हमने देखी हैं। भ्रष्टाचार, शराब, अपराध की छूट है।