Last Updated on September 29, 2021 4:40 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

बिहार में पंचायत चुनाव के दूसरे चरण के लिए शांतिपूर्ण मतदान जारी है। सुबह सात बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चलेगा। पटना, रोहताश और नालंदा समेत 34 जिलों की 692 ग्राम पंचायतों के लिए आज मतदान हो रहा है। 76 हजार से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं। तीन हजार 402 उम्मीदवार निर्विरोध चुने जा चुके हैं।
राज्य में पहली बार पंचायत चुनाव में ईवीएम का इस्तेमाल हो रहा है। वोटों की गिनती 1 और 2 अक्टूबर को होगी।