Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

बिहार के वैशााली जिले में अचानक शादी की खुशियां मातम में बदल गई। वैशाली के महिसौर थाना क्षेत्र में एक ट्रक और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। इस हादसे में दुल्हन सहित चार लोगों की जान चली गई। कार पर सवार सभी लोग एक शादी समारोह से लौट रहे थे। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

बराटी थाना क्षेत्र के चकललुआ निवासी दीनानाथ कुमार की शादी के लिए कुछ लोग नवगछिया गए थे। नवगछिया में मंदिर में शादी समारोह संपन्न होने के बाद सभी कार से लौट रहे थे। महिसौर थाना क्षेत्र के पनसला चौक के पास एक तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक से टक्कर हो गई। इस घटना में चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में दुल्हन भी शामिल है।

परिवार में छाया मातम
घटना के बाद मृतकों परिवार में कोहराम छाया हुआ है। मृतक के परिजनों ने कहा है कि देवा चौक पानापुर कुशियारी निवासी बबीता देवी, सोनाक्षी कुमारी एवं मोना देवी की मौत हो गई। मोना देवी आंगनबाड़ी सहायिका थी। नवविवाहिता की पहचान नहीं हो सकी है।

पुलिस के मुताबिक, इसकी सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। ट्रक और कार की टक्कर में तीन महिलाओं और एक बच्ची की मौत हो गई। दो व्यक्ति घायल हो गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना की जानकारी मृतक के परिजनों को दे दी गई है।
बक्सर में चार लोगों की मौत इससे पहले रविवार को बक्सर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में एक कार की दुर्घटना में चार लोगों की मौत हो गई थी। यह घटना पटना-बक्सर एनएच 922 पर टोल प्लाजा के समीप की है। कार पर सवार सभी लोग एक दाह संस्कार में शामिल होने जा रहे थे।

Click to listen highlighted text!