Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

मध्यवर्ती जापान में 7.6 की तीव्रता का भूकंप

Tsunami reach Japan Sea coast following major quake

मध्यवर्ती जापान के इशिकावा प्रीफ़ैक्चर में सोमवार दुपहर को एक के बाद एक कई भूकंप आये, जिनमें से सबसे शक्तिशाली भूकंप की तीव्रता 7.6 रही। जापान के शून्य से सात के भूकंपमापी पैमाने पर सात की तीव्रता का भूकंप, प्रीफ़ैक्चर के सुज़ु शहर में आया।

इशिकावा प्रीफ़ैक्चर के लिए बड़ी त्सुनामि की चेतावनी जारी की गयी है। जापान सागर से सटे नीगाता, तोयामा, यामागाता, फ़ुकुइ और ह्योगो प्रीफ़ैक्चरों के लिए भी त्सुनामि चेतावनी जारी की गयी है।

Quake brought down buildings and power poles, Suzu City officals say

इशिकावा प्रीफ़ैक्चर के वाजिमा शहर में सोमवार शाम 4:21 बजे आये एक बड़े भूकंप के बाद 1.2 मीटर से अधिक की त्सुनामि आयी है।

तोयामा प्रीफ़ैक्चर के तोयामा शहर से शाम 4:35 बजे 80 सेंटीमीटर की त्सुनामि की ख़बर मिली। नीगाता प्रीफ़ैक्चर के काशिवाज़ाकि शहर से शाम 4:36 बजे 40 सेंटीमीटर की त्सुनामि की ख़बर मिली।

जापान सागर तट पर कई त्सुनामि लहरें आने की ख़बर मिली है। आशंका है कि त्सुनामि लहरें तट से बार-बार टकरा सकती हैं और वे अधिक ऊँची हो सकती हैं।

जापान सागर से सटे क्षेत्रों के लोगों को तुरंत पलायन करने के साथ-साथ सतर्कता बरतने तथा तट से जितना संभव हो दूर, ऊँचे स्थानों पर शरण लेने की चेतावनी दी जा रही है।

Click to listen highlighted text!