Last Updated on November 23, 2022 7:07 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

फीफा विश्‍वकप में कतर के लुसेल स्‍टेडियम में सउदी अरब ने अपने पहले मैच में अर्जेंटीना को 2-1 से हरा दिया है। ग्रुप-बी में रियान स्‍टेडियम में अमरीका और वेल्‍स के बीच मैच 1-1 से ड्रा रहा। दिन के तीसरे मैच में डेनमार्क और ट्यूनेशिया के बीच मुकाबला गोल रहित ड्रा रहा। वहीं ग्रुप-सी में दोहा के स्‍टेडियम 974 में मैक्‍स‍िको और पोलैंड के बीच मैच गोल रहित ड्रा पर समाप्‍त हुआ। एक अन्‍य मैच में मौजूदा चैंप‍ियन फ्रांस ने अपने पहले मैच में कतर के अलजैनॉब स्‍टेडियम में ऑस्‍ट्रेलिया को 4-1 से पराजित किया। आज मोरक्‍को का सामना क्रोएशिया से, जर्मनी का सामना जापान से और स्‍पेन का मुकाबला कोस्‍टारिका से होगा।