Last Updated on November 2, 2022 8:55 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
प्रवर्तन निदेशालय ने अवैध खनन के मामले की जांच के सिलसिले में झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को कल पूछताछ के लिए बुलाया है। सूत्रों के अनुसार केन्द्रीय जांच एजेंसी ने मुख्यमंत्री को साढ़े ग्यारह बजे रांची स्थित उसके कार्यालय में उपस्थित होने को कहा है। निदेशालय ने पुलिस महानिदेशक और केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल से प्रवर्तन निदेशालय के दफ्तर की सुरक्षा बढ़ाने का भी आग्रह किया है।
