Last Updated on April 11, 2023 3:55 pm by INDIAN AWAAZ

AMN
प्रवर्तन निदेशालय बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव से ज़मीन के बदले रेलवे में नौकरी घोटाले से जुड़े धन शोधन मामले में पूछताछ कर रहा है। आरोप है कि संयुक्त प्रगतिशील सरकार में लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते हुए रेलवे में नियुक्तियों के लिए लोगों से नौकरी के बदले जमीन ली गई। पिछले महीने केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने मामले में तेजस्वी यादव से पूछताछ की थी। इससे पहले प्रवर्तन निदेशालय इसी मामले में राजद सांसद और लालू प्रसाद की बेटी मीसा भारती से पूछताछ कर चुका है।