AMN
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज 2024 फीडे महिलाओं की वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप जीतने पर कोनेरू हम्पी को बधाई दी है। एक सोशल मीडिया पोस्ट में श्री मोदी ने दूसरे वर्ल्ड रैपिड चैंपियनशिप का खिताब जीतने पर शतरंज की ग्रैंड मास्टर की उल्लेखनीय उपलब्धि की सराहना की है। यह खिताब जीतकर वे एकमात्र भारतीय बन गई हैं। प्रधानमंत्री ने कहा कि सुश्री हम्पी का धैर्य और प्रतिभा लाखों लोगों को प्रेरित करेगी।