Last Updated on October 12, 2022 9:04 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल हिमाचल प्रदेश का दौरा करेंगे। वे ऊना हिमाचल रेलवे स्टेशन से वंदे भारत एक्सप्रेस को रवाना करेंगे। यह देश में चलाई जाने वाले चौथी वंदे भारत ट्रेन होगी। इसके शुरू होने से क्षेत्र में पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और यात्रा का एक आरामदायक तथा तेज गति का संसाधन उपलब्ध होगा। श्री मोदी भारतीय सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान ऊना, राष्ट्र को समर्पित करेंगे। उन्होंने 2017 में इस संस्थान की आधारशिला रखी थी।
प्रधानमंत्री चंबा में एक सार्वजनिक समारोह में दो पनबिजली परियोजनाओं की आधारशिला रखेंगे। इनमें सालाना 27 करोड यूनिट से अधिक बिजली का उत्पादन होगा। इससे राज्य को लगभग एक सौ दस करोड़ रुपये का वार्षिक राजस्व मिलने की आशा है। श्री मोदी राज्य में लगभग तीन हजार एक सौ 25 किलोमीटर सड़कों के उन्नयन के लिए हिमाचल प्रदेश में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण का शुभारंभ भी करेंगे।
