Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN

महाराष्‍ट्र के पंढरपुर में तीर्थयात्रियों की सुविधा के लिए प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी कल वीडियो कान्‍फ्रेसिंग के जरिये शाम साढ़े तीन बजे श्री संत ज्ञानेश्वर महाराज पालकी मार्ग एनएच-965 के पांच खंडों तथा श्री संत तुकाराम महाराज पालकी मार्ग एनएच-965 जी के तीन खंडों पर चार लेन-पैदल पथ की आधारशिला रखेंगे। राष्‍ट्रीय राजमार्गों पर पालकी के लिए समर्पित पैदल पथ बनने से तीर्थयात्रियों को सुरक्षित और बाधा मुक्‍त मार्ग उपलब्‍ध होगा।

लगभग 221 किलोमीटर लम्‍बा पालकी मार्ग संत ज्ञानेश्वर महाराज पालकी मार्ग दिवघाट से मोहाल तक तथा तकरीबन 130 किलोमीटर लम्‍बा संत तुकाराम महाराज पालकी मार्ग पतास से टोन्डाले- बोन्‍डाले तक होगा। इनकी अनुमानित लागत छह हजार 690 करोड़ रूपये तथा चार हजार 400 करोड़ रूपये से अधिक होगी।

समारोह के दौरान प्रधानमंत्री 223 किलोमीटर से अधिक लम्‍बी निर्मित या अपग्रेड सड़क परियोजना को राष्‍ट्र को समर्पित करेंगे। इनकी लागत एक हजार 180 करोड़ रूपये से अधिक है। ये सड़कें विभिन्‍न राष्‍ट्रीय राजमार्गों को पंढरपुर से जोड़ती हैं।

इस अवसर पर केन्‍द्रीय सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गड़करी तथा महाराष्‍ट्र के मुख्‍यमंत्री उद्धव ठाकरे भी मौजूद रहेंगे।

Click to listen highlighted text!