AMN
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा है कि अगले कुछ सप्ताहों में भारत के पास कोरोना माहामारी से बचाव के लिए टीका उपलब्ध हो जायेगा। आज कोरोना महामारी के बारे में वर्चुअल सर्वदलीय बैठक को संबोधित करते हुए श्री मोदी ने कहा कि भारतीय वैज्ञानिकों को पूरा भरोसा है कि अगले कुछ सप्ताहों में वे कोरोना महामारी के लिए टीके का विकास कर लेंगे।
उन्होंने कहा कि देश में अभी महामारी के आठ संभावित टीकों का विकास परीक्षण के विभिन्न चरणों में है। श्री मोदी ने कहा कि आज सारी दुनिया कोरोना महामारी के किफायती और कारगर टीके की भारत से उम्मीद कर रहा है। उन्होंने कहा कि वैज्ञानिक समुदाय के सहयोगपूर्ण प्रयासों से भारत निकट भविष्य में बड़े पैमाने पर टीकाकरण के लिए वैकल्पिक टीका बना लेगा।
प्रधानमंत्री ने कहा कि अनुसंधान वैज्ञानिकों से टीके को मंजूरी मिल जाने के बाद ही टीकाकरण कार्यक्रम शुरू किया जायेगा। उन्होंने कहा कि देश में बड़े पैमाने पर आम लोगों के टीकाकरण का कार्यक्रम मौजूद है और टीकों के समुचित भंडारण और आपूर्ति के लिए पर्याप्त शीत भंडारण सुविधाओं का विकास किया जा रहा है। श्री मोदी ने कहा कि देश में सबसे पहले स्वास्थ्यकर्मियों और महामारी से निपटने में लगे अग्रिम पंक्ति के योद्धाओं को टीके लगाये जायेंगे। उन्होंने बताया कि टीकाकरण कार्यक्रम की विस्तृत प्राथमिकता सूची राज्यों और केन्द्रशासित प्रदेशों के सहयोग से तैयार की जायेगी। प्रधानमंत्री ने कहा कि टीकों का मूल्य राज्य सरकारों के परामर्श से तय किया जायेगा और आमजन के स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जायेगी।
प्रधानमंत्री ने कहा कि देश ने फरवरी मार्च के बाद से अब तक कोरोना से निपटने में काफी प्रगति कर ली है। उन्होंने लोगों के अदम्य साहस और प्रयासों के लिए सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। श्री मोदी ने कहा कि भारत ने न सिर्फ अपने नागरिकों की मदद की है बल्कि अन्य राष्ट्रों की भी मदद की है और उन्हें दवाएं उपलब्ध कराई हैं।
श्री मोदी ने लोगों से आग्रह किया कि वे कोरोना के खिलाफ अभियान में जनभागीदारी जारी रखें, क्योंकि देश को बहुत जल्द दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान का संचालन करना है। प्रधानमंत्री ने अधिकारियों से टीकाकरण कार्यक्रम के बारे में आमजन को जानकारी देने को भी कहा। उन्होंने कहा कि इस तरह के व्यापक अभियानों में सही जानकारी से अफवाहें फैलने से रोका जा सकेगा।
उन्होंने यह भी कहा कि टीका आने तक लोगों को मास्क पहनने, एक-दूसरे के संपर्क में आते समय पर्याप्त दूरी बनाये रखने और बार-बार हाथ धोते रहने जैसे एहतियाती उपाय जारी रखने चाहिए।
कोरोना महामारी पर सर्वदलीय बैठक तीन घंटे चली जिसमें लोकसभा और राज्यसभा में विभिन्न पार्टियों के सदन के नेताओं ने हिस्सा लिया। बैठक में केन्द्रीय मंत्री अमित शाह, राजनाथ सिंह और हर्षवर्धन ने भी हिस्सा लिया।
कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी और गुलाम नबी आजाद, टी.एम.सी. नेता डेरेक ओब्रायन , डी.एम.के. पार्टी के नेता टी.आर.बालू, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार तथा कई अन्य पार्टियों के नेताओं ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये भाग लिया।