Last Updated on December 14, 2021 10:16 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि बनारस जैसे शहरों ने हमारी संस्कृति के अंकुर का संरक्षण किया है। उत्तर प्रदेश के वाराणसी में स्वरवेद महामंदिर धाम में सदगुरू सदाफलदेव विहंगम योग संस्थान की 98वें वर्षगांठ समारोह के अवसर पर एक जनसभा में उन्होंने काशी की गरिमा और महत्व पर प्रकाश डाला। श्री मोदी ने कहा कि हाल के वर्षों में वाराणसी विकास के पथ पर अग्रसर हुआ है। उन्होंने कहा कि यहां हर जगह बदलाव देखा जा सकता है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सदगुरू सदाफलदेव ने स्वदेशी का मंत्र दिया था। उन्होंने कहा कि इससे प्रेरणा लेकर देश में आत्मनिर्भर अभियान शुरू किया गया है। श्री मोदी ने कहा कि वोकल फॉर लोकल के माध्यम से स्थानीय उत्पादों के इस्तेमाल को बढ़ावा दिया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि देश के स्थानीय उत्पादों की मांग काफी बढ़ रही है और लोकल, ग्लोबल बनने जा रहा है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि विश्व, जैविक खेती की ओर बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि यह सही समय है कि भारत के किसान भी इसे अपनाएं।
श्री मोदी ने लोगों से कुछ संकल्प लेने की अपील की। उन्होंने नागरिकों से आग्रह किया कि वे अपनी बच्चियों को शिक्षित करें और उनके कौशल विकास में सहायता करें।
प्रधानमंत्री ने नागरिकों से यह भी कहा कि वे नदियों और अन्य जल संसाधनों को स्वच्छ रखें। उन्होंने लोगों से लगातार स्वच्छता के लिए काम करते रहने की अपील की।
