AMN

प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्‍यम से गुवाहाटी में पूर्वोत्तर भारत की पहली वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। गुवाहाटी से न्‍यू जलपाईगुड़ी को जोड़ने वाली ट्रेन का उद्घाटन करते हुए श्री मोदी ने असम और पश्चिम बंगाल के लोगों को बधाई दी। उन्‍होंने कहा कि बुनियादी ढांचा बिना किसी भेदभाव के सभी के लिए है, जिससे रोजगार सशक्तिकरण, जीवन की गुणवत्‍ता में सुधार सहित विभिन्‍न प्रकार के अवसर पैदा होंगे। श्री मोदी ने कहा कि बुनियादी ढांचे का विकास, सामाजिक न्‍याय और धर्मनिरपेक्षता की सच्‍ची अभिव्यक्ति है।

श्री मोदी ने विश्‍वास व्‍यक्‍त किया कि सम्‍पर्क सुविधा के नये माध्‍यम से असम और पश्चिम बंगाल के बीच सदियों पुराने संबंधों को मजबूती मिलेगी। उन्‍होंने कहा कि वंदे भारत एक्‍सप्रेस ट्रेन से पर्यटन को बढावा मिलेगा, जिससे न केवल असम और पश्चिम बंगाल, बल्कि मेघालय और अरूणाचल प्रदेश को भी इसका लाभ मिलेगा।

प्रधानमंत्री मोदी ने असम के लुमडिंग में नवनिर्मित डीजल इलैक्ट्रिक मल्‍टीपल यूनिट और मेन लाइन मल्‍टीपल यूनिट शेड का भी उद्घाटन किया। श्री मोदी ने 182 रूट किलोमीटर के नए विद्युतीकृत रेल-खंडों को भी राष्ट्र को समर्पित किया। इनसे ट्रेनों को तेज गति से चलाने और ट्रेनों की यात्रा-अवधि में कमी लाने के साथ प्रदूषण मुक्त परिवहन की सुविधा प्रदान करने में मदद मिलेगी। इनसे इलेक्ट्रिक लाइन पर चलने वाली ट्रेनें भी मेघालय में प्रवेश करने में सक्षम होंगी।