AMN
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अफगानिस्तान के बारे में जी-20 देशों के असाधारण शिखर सम्मेलन में वर्चुअल रूप से हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री ने इटली की अध्यक्षता में अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति का जायजा लेने के लिए जी-20 का विशेष सम्मेलन बुलाने का स्वागत किया। उन्होंने अफगानिस्तान को आतंकवाद और कट्टरपंथ का गढ बनने से रोकने पर जोर दिया। श्री मोदी ने अफगानिस्तान के लोगों को तुरंत मानवीय सहायता और समावेशी प्रशासन उपलब्ध कराने का आह्वान किया।
प्रधानमंत्री ने भारत और अफगानिस्तान के लोगों के बीच सदियों पुराने सम्बंधों पर बल दिया। श्री मोदी ने कहा कि भारत ने पिछले दो दशकों में अफगानिस्तान में सामाजिक आर्थिक विकास और युवाओं तथा महिलाओं के क्षमता निर्माण में विशेष योगदान दिया है।