AMN
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी कल लखनऊ में तीन दिन के न्यू अर्बन इंडिया : ट्रांसफॉर्मिंग अर्बन लैंडस्केप नामक तीन दिन के अर्बन कांक्लेव का उद्घाटन करेंगे। आजादी का अमृत महोत्सव समारोहों के अंतर्गत लखनऊ के इन्दिरा गांधी प्रतिष्ठान में कांक्लेव के अलावा इस विषय पर एक सम्मेलन और प्रदर्शनी भी आयोजित की जा रही है। इस अवसर पर प्रधानमंत्री 75 शहरी परियोजनाओं या योजनाओं की आधारशिला रखेंगे या उनका उद्घाटन करेंगे।
उद्घाटन सत्र के बाद शहरी क्षेत्रों में नई और उभरती प्रौद्योगिकी पर गोष्ठियों और वेबिनार के माध्यम से चार सत्रों में चर्चा की जाएगी। इसके अलावा शहरी विकास में देशभर की श्रेष्ठ प्रक्रियाओं पर भी चर्चा की जाएगी।