Last Updated on November 21, 2021 2:51 pm by INDIAN AWAAZ

AMN


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज दूसरे दिन भी लखनऊ में पुलिस महानिदेशकों और महानिरीक्षकों के वार्षिक सम्मेलन में शामिल होंगे। उन्होंने कल सम्मेलन के सभी सत्रों में भाग लिया। श्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि यह एक महत्वपूर्ण मंच है जिसमें पुलिस बल के आधुनिकीकरण पर व्यापक विचार-विमर्श हो रहा है।

गृहमंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को सम्मेलन का उद्घाटन किया था। बैठक ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से हो रही है। राज्यों और केन्द्र शासित प्रदेशों के महानिदेशक तथा केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल और पुलिस संगठनों के प्रमुख सम्मेलन में उपस्थित हैं जबकि शेष प्रतिभागी 37 विभिन्न स्थानों से खुफिया ब्यूरो और एसआईबी मुख्यालयों से ऑनलाइन सम्मेलन में शामिल हो रहे हैं। बैठक में साइबर अपराध, डेटा गवर्नेंस, आतंकवाद और वाम उग्रवाद की चुनौतियों से निपटने, मादक पदार्थों की तस्करी के नए तरीकों, जेल सुधार और अन्य मुद्दों पर विचार विमर्श हो रहा है।