Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz

AMN
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रविवार को आकाशवाणी पर मन की बात कार्यक्रम में देश-विदेश के लोगों के साथ अपने विचार साझा करेंगे। यह इस मासिक रेडियो कार्यक्रम की 83वीं कड़ी होगी। प्रधानमंत्री ने कार्यक्रम के लिए लोगों से अपने विचार और सुझाव देने को कहा है। श्री मोदी ने एक ट्वीट में कहा कि वे इस महीने मन की बात कार्यक्रम के लिए लोगों से संभावित विषयों पर सुझाव चाहते हैं। उन्होंने माई जीओवी, नमो ऐप पर सुझाव भेजने या अपने संदेश रिकॉर्ड कराने का आग्रह किया।
लोग टोल फ्री नम्बर 1800-11-7800 पर कॉल करके हिंदी या अंग्रेजी में संदेश रिकॉर्ड करा सकते हैं। फोनलाइन कल तक खुली रहेंगी। इनमें से कुछ संदेश मन की बात कार्यक्रम में शामिल हो सकते हैं। 1 9 2 2 नम्बर पर मिस्ड कॉल देकर एस.एम.एस से मिले लिंक से भी सीधे प्रधानमंत्री तक सुझाव भेजे जा सकते हैं।

Click to listen highlighted text!