Welcome to The Indian Awaaz   Click to listen highlighted text! Welcome to The Indian Awaaz
Last Updated on: 13 October 2021 6:37 PM

AMN

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल सुबह 11 बजे नई दिल्‍ली के प्रगति मैदान में प्रधानमंत्री गति शक्ति – राष्‍ट्रीय मल्‍टी मॉडल कनेक्टिविटी मास्‍टर प्‍लान का शुभारंभ करेंगे। भारत में अनेक मुद्दों की वजह से बुनियादी ढांचे का निर्माण पर्याप्‍त रूप से नहीं हो पाया है और विभिन्‍न विभागों के बीच समन्‍वय का अभाव रहा है। पिछले सात वर्षों में सरकार ने समग्र दृष्टिकोण अपनाते हुए बुनियादी ढांचे पर अभूतपूर्व ध्‍यान केंद्रित किया है।

प्रधानमंत्री गति शक्ति कार्यक्रम का लक्ष्‍य प्रमुख ढांचागत परियोजनाओं के लिए हितधारकों के वास्‍ते समग्र आयोजना को संस्‍थागत रूप देते हुए अतीत के मुद्दों का समाधान करना है। इस कार्यक्रम में परियोजनाओं की रूप-रेखा अलग-अलग तैयार न करते हुए साझा लक्ष्‍य ध्‍यान में रखकर समग्र रूप में तैयार की जाएगी।

प्रधानमंत्री ने इस वर्ष स्‍वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने संबोधन में गति शक्ति कार्यक्रम की घोषणा की थी।

हमारे संवाददाता ने खबर दी है कि प्रधानमंत्री गति शक्ति कार्यक्रम से प्रोद्योगिकी उन्‍नत होगी। इससे भास्‍कराचार्य राष्‍ट्रीय अंतरिक्ष अनुप्रयोग और भू-सूचना विज्ञान संस्‍थान द्वारा विकसित इसरो चित्रों के साथ स्‍थानिक आयोजना उपकरणों का इस्‍तेमाल किया जा सकेगा।

प्रधानमंत्री इस अवसर पर प्रगति मैदान में नए प्रदर्शनी कॉम्‍प्‍लैक्‍स का उद्घाटन भी करेंगे। 14 से 27 नवम्‍बर के बीच भारत अंतर्राष्‍ट्रीय व्‍यापार मेला- 2021 का आयोजन भी इन नए प्रदर्शनी हॉलों में किया जाएगा।

Click to listen highlighted text!