AMN

वाणिज्‍य और उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने जोर देकर कहा है कि वैश्‍विक नवाचार सूचकांक के दस शीर्ष देशों में भारत को शामिल कराने के लिए निरंतर प्रयास किए जाने चाहिए। श्री गोयल ने आज नई दिल्‍ली में राष्‍ट्रीय बौद्धिक सम्‍पदा सम्‍मेलन और पुरस्‍कार समारोह को सम्‍बोधित करते हुए कहा कि पिछले सात साल के दौरान भारत वैश्विक नवाचार सूचकांक में 81वें स्‍थान से बढ़कर 40वें स्‍थान पर पहुंच गया है। उन्‍होंने कहा कि नवाचार से कुशलता बढ़ती है और लागत में कमी आती है। उन्‍होंने कहा कि आने वाले वर्षों में देश के नवाचार परिवेश में पारदर्शिता, समर्पण, कुशलता और गति महत्‍वपूर्ण होगी।