Last Updated on February 9, 2024 7:11 pm by INDIAN AWAAZ
FILE PICS
पाकिस्तान में शुरुआती चुनाव नतीजों में पाकिस्तान मुस्लिम लीग, पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ के उम्मीदवार एक-दूसरे को कड़ी टक्कर दे रहे हैं। गुरुवार को राष्ट्रीय और प्रांतीय विधानसभाओं के लिए मतदान सम्पन्न होने के लगभग 12 घंटे बाद नतीजे आने शुरू हो गए।
सेना ने बताया है कि मतदान को बाधित करने के उद्देश्य से किए गए हमलों के दौरान देश भर में कम से कम 12 लोग मारे गए और 39 घायल हो गए। अब तक पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ से जुड़े लोगों सहित निर्दलीय उम्मीदवारों ने 49 सीटें, पाकिस्तान मुस्लिम लीग – 38 सीटें और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी – 31 तथा अन्य पार्टियों ने 6 सीटें जीती हैं। कुल 124 सीटों के नतीजे घोषित हो चुके हैं, एक सीट का नतीजा टाल दिया गया है जबकि 141 सीटों के नतीजों का आना बाकी है।
