Last Updated on April 12, 2023 5:04 pm by INDIAN AWAAZ

AMN

पंजाब में बठिंडा सैन्‍य केन्‍द्र के अंदर आज सुबह लगभग चार बजकर पैंतीस मिनट पर हुई गोलीबारी में चार लोगों के मारे जाने की ख़बर है। दक्षिणी-पश्चिमी कमान के जन-सम्‍पर्क कार्यालय के अनुसार, सैन्‍य केन्‍द्र के त्‍वरित कार्रवाई दल ने तत्‍काल कदम उठाया। इलाके की घेराबंदी कर सील कर दिया गया है और तलाशी अभियान जारी है।

रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि बठिंडा सैन्‍य केन्‍द्र में हुई गोलीबारी की घटना की जांच की जा रही है। श्री सिंह नई दिल्‍ली में संवाददाताओं से बातचीत कर रहे थे।