AMN

पंजाब में प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू के इस्तीफे के बाद राजनीतिक संकट गहरा गया है। उन्होंने राज्य के भविष्य को लेकर किसी तरह का समझौता न करने की बात कहकर कल इस्तीफा दे दिया था। मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी ने मौजूदा संकट के समाधान के लिए बुलाई गई बैठक के बाद कहा कि संकट का समाधान जल्दी ही निकलेगा और सभी मुद्दे हल कर लिये जायेंगे।

सूत्रों ने कहा है कि पंजाब कांग्रेस के छह विधायक और कुछ स्थानीय नेता कल शाम सिद्धू के आवास पर पहुंचे। कैबिनेट मंत्री रजिया सुल्ताना ने पार्टी महासचिव योगेन्द्र ढींगडा के साथ सिद्धू के समर्थन में इस्तीफा दे दिया है। सूत्रों ने बताया है कि सिद्धू का इस्तीफा अभी स्वीकार नहीं किया गया है और कांग्रेस उच्चकमान उनसे सम्पर्क बनाये हुए है।

इस बीच, नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा है कि उन्होंने प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के पद से इस्तीफा दिया है, लेकिन पार्टी की सेवा करते रहेंगे।