Last Updated on March 22, 2023 4:47 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
नवरात्रि, चैत्र शुक्लादि, उगादि, गुडी पडवा, चेटी चंद, नवरेह और साजिबु चेराओबा का पर्व आज देश भर में मनाया जा रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोगों को नवरात्रि की शुभकामनाएं देते हुए प्रार्थना की कि श्रद्धा और भक्ति का शुभ अवसर देशवासियों के जीवन में सुख, समृद्धि और सौभाग्य का प्रकाश फैलाए। श्री मोदी ने लोगों को गुड़ी पड़वा, साजिबु चेराओबा, नवरेह, चेटी चंद और उगादी की भी बधाई दी है। केन्द्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर में चैत्र नवरात्रि के अवसर पर पूरे जम्मू के तीर्थस्थलों तथा मंदिरों को कलात्मक रूप से सजाया गया है। हमारे जम्मू संवाददाता ने खबर दी है कि जम्मू संभाग में रियासी जिले के कटरा में त्रिकुटा पहाड़ियों पर स्थित श्री माता वैष्णो देवी के मंदिर को सजाने के लिए विशेष रूप से मंगाये गए बहुरंगी फूलों का उपयोग किया गया है। नवरात्रों के दौरान अगले नौ दिनों तक भक्तों के स्वागत के लिए प्रांगण को सजाया गया है। जम्मू में बावे वाली माता मंदिर में भी इसी तरह की व्यवस्था की गई है।