Last Updated on March 28, 2023 10:52 pm by INDIAN AWAAZ
AMN
ओडीशा में आई एन एस चिल्का से अग्निवीरों का पहला बैच भारतीय नौसेना में शामिल होने के लिए तैयार है। नये भर्ती हुए करीब दो हजार छह सौ अग्निवीरों ने ओडीशा के चिल्का में पासिंग आउट परेड में हिस्सा लिया। इनमें 273 महिलाएं शामिल हैं जिन्हें आई एन एस चिल्का में 16 सप्ताह का कड़ा प्रशिक्षण दिया गया। पासिंग आउट परेड में नौसेना प्रमुख एडमिरल आर0 हरिकुमार मुख्य अतिथि थे। समारोह में प्रसिद्ध एथलीट और भारतीय ओलम्पिक संघ की मौजूदा अध्यक्ष पी टी ऊषा तथा भारतीय महिला क्रिकेट टीम की पूर्व कप्तान मिताली राज उपस्थित थे। इस अवसर पर बड़ी संख्या में रक्षा कर्मी, विशेष आमंत्रित सदस्य और अग्निवीरों के माता-पिता तथा अभिभावक भी शामिल हुए।
